लखीमपुर खीरी की घटना को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट,, प्रदेश में किसान संगठनों से शांति की अपील,,,
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस की ओर से मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से बताया जा रहा है कि इस घटना में उधम सिंह नगर या उत्तराखंड के किसी किसान की मृत्यु नहीं हुई है।
उधम सिंह नगर पुलिस सोशल मीडिया पर डाले जा रहे सभी प्रकार के पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीती शाम सोशल मीडिया पर संयुक्त मोर्चा व अन्य किसान व राजनीतिक संगठनों की ओर से कुछ पोस्ट वायरल की जा रही हैं जिसमें कलेक्ट्रेट कुछ से लेकर अन्य प्रकार के आंदोलन करने की बात की जा रही है उधर पुलिस का कहना है कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।