उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव आरक्षण में किसी भी वर्ग या समुदाय के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
देहरादून: शासन द्वारा जारी नगर निकाय आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी गहन मंथन कर रही है। प्रदेश के नागरिकों की भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए, पार्टी सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर रही है। आरक्षण के सभी पहलुओं पर गहन विचार करते हुए कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी।
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य के जनहित और न्यायपूर्ण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस पर उचित निर्णय लिया जाए। कांग्रेस पार्टी सदैव उत्तराखंड के लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और इस संदर्भ में शीघ्र ही अपना निर्णय सार्वजनिक करेगी।