उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा युवा राज्य आंदोलनकारी *दीपक बड़थ्वाल (48) के अकस्मात निधन पर गहरा शोक व्यक्त करतें हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
आज दिनांक 07-जनवरी को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा युवा राज्य आंदोलनकारी *दीपक बड़थ्वाल (48) के अकस्मात निधन पर गहरा शोक व्यक्त करतें हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चें एक लड़का एक लड़की छोड़ गये। उनके बड़े भाई पूर्व पार्षद गणेश बड़थ्वाल व विपिन बड़थ्वाल के साथ ही दोनों बहनों ने भी पूरी शिद्धत के साथ कई अस्पतालों मेँ इलाज किया। उनकी पत्नी को पूरी आस थी कि पति जल्द ठीक होकर परिवार मेँ वापस आयेंगे परन्तु वह वापस नहीं लौटे।
आपको बताते चलें कि दीपक बड़थ्वाल उत्तराखण्ड आंदोलन मेँ SFI संगठन से जुड़े थे वह पूर्व मुख्यमन्त्री जनरल खंडूड़ी के APS थे एवं वह एनo एनo आईo व दैनिक जागरण के पूर्व पत्रकार , ETV के रिपोर्टर व देहरादून मेँ राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो रहे।
राज्य आंदोलनकारी कोटे से वह 2012 मेँ सहकारिता विभाग मेँ ज्वाइन किया। वर्तमान मेँ वह पौड़ी जिले के पाबो मेँ तैनात थे।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि दीपक नवम्बर माह से कृष्णा अस्पताल मेँ भर्ती हुये थे और लगातार सूर्या के बाद कनिष्क मेँ इलाज लेते रहें। अभी तीन माह पूर्व ही उन्होंने ट्रांजिट हास्टल मेँ सचिवालय कार्यकारिणी व शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महासचिव का स्वागत समारोह किया था।
आज अन्तिम संस्कार हेतु सुबह प्रातः 10-बजे उनके आवास रेसकोर्स कालोनी से हरिद्वार प्रस्थान किया जहां उनके पुत्र व छोटे भाई विपिन बड़थ्वाल ने मुखाग्नि दी।
आज शोक सभा मेँ आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , महेन्द्र रावत (बब्बी) , प्रदीप कुकरेती , राजेश पान्थरी , पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब जितेन्द्र अन्थवाल , चन्द्र किरण राणा , उत्तर उजाला के ब्यूरो भगीरथ शर्मा , मनोज ज्याड़ा , प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा , रवीन्द्र जुगरान , पूर्व पार्षद राजकुमार कंकड NNI के पूर्व ब्यूरो अरुण शर्मा , सचिवालय अध्यक्ष सुनील लखेड़ा , नवनीत गुसांई , गणेश डंगवाल , गौरव खंडूड़ी , ज्योति बलूनी , आशीष उनियाल , विजय प्रताप मल्ल , अंबुज शर्मा , नरेश नेगी , विक्रम गुसाईं , विरेन्द्र पोखरियाल , विजयेंश नवानी , महिपाल शाह , मुकेश कठेत , भुवनेश कुकरेती , नरेश नेगी , विकास शर्मा आदि।
प्रदीप कुकरेती
प्रदेश प्रवक्ता