उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए लेखाकार पदों के लिए लिखित परीक्षा का आज सफल आयोजन किया।
देहरादून: आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव श्री सन्तोष बडोनी ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि आज आयोग द्वारा 29 /11/ 2020 को पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के कुल 93 रिक्त पदों के लिए पुर्वान्ह की पाली 10:00 से 12:00 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया,
उक्त परीक्षा की तैयारी में लगे आयोग के कर्मचारी व प्रसासनिक अमला पूर्व से ही अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों को साफ सुथरा व कोविड19 संक्रमण से परीक्षार्थियों के बचाव हेतु पूरे परिसरों को सेनिटाइजर किया गया और स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर एक एक अभ्यर्थियों को चेक कर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल करने दिया गया। और सभी के लिए हर परीक्षा केंद्र पर मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध किये गए थे।
लिखित परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी शहर में आयोजित की गई, इस परीक्षा में कुल 8327 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे जिनमे से 7427 अभ्यर्थियों द्वारा अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए थे। तथा कुल 5272 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया इस प्रकार लगभग (63%) अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी देहरादून में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे इनमें से 4599 कुल अभ्यर्थियों में से 2857 (62%) अभ्यर्थी उपस्थित थे हल्द्वानी में कुल 3728 अभ्यर्थियों में से 2415 अभ्यर्थी ( 65%) उपस्थित रहे।

प्रेस विज्ञप्ति जारी होने तक किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में कोई बाधा या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं है परीक्षा में सफल संपादन के लिए आयोग जिला प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड्स सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों तथा आयोग के कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है ।