अजब गजबचमोली

उत्तराखण्ड: आज गांव में पहली बार पहुंची गाड़ी तो खुशी से झूम उठे ग्रामीण,

 

 

चमोली जिले के मानमती गांव में पहली बार पहुंची गाड़ी तो ढोल-नगाड़े बजाकर नाचने लगे ग्रामीण, फूल मालाओं से किया वाहन चालक के साथ ही क्षेत्रीय विधायक का स्वागत..

 

21वीं सदी में भी राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का कितना अभाव है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी जब किसी गांव में पहली बार ये सुविधाएं पहुंचती है तो खुशी से उत्साहित ग्रामीण न सिर्फ नाचने गाने लगते हैं बल्कि इस कार्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति/अधिकारियों का भी फूल मालाओं से स्वागत करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बीते सोमवार को राज्य के चमोली जिले के मानमती गांव में उस समय नजर आया, जब गांव में पहली बार टैक्सी गाड़ी पहुंची। इस दौरान गांव के अधिकांश ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंच कर ढोल-नगाड़ों के साथ गाड़ी का स्वागत किया। उन्होंने न सिर्फ वाहन चालक को फूलमाला पहनायी बल्कि क्षेत्र की विधायक मुन्नी देवी शाह पर भी फूलों की बरसात कर मालाओं पहनाकर उनका भी स्वागत किया क्योंकि इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से ही किया गया था।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने अपनी निधि से कराया सड़क का निर्माण, सड़क ना होने से ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय पहुंचने के लिए चलना पड़ता था क‌ई किलोमीटर पैदल:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के देवाल ब्लाक का मानमती गांव अभी तक सड़क सुविधा से वंचित था। ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। जिस पर क्षेत्र की विधायक मुन्नी देवी शाह ने देवाल ब्लाक के सर्वाधिक आबादी वाले इस गांव तक विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराया। बता दें कि सड़क न होने से मानमती गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गांव के लोगों को ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए क‌ई किलोमीटर तक का सफर पैदल ही तय करते थे। लम्बे समय से सड़क की मांग करते-करते गांव के ग्रामीणों की आंखें पथरा गई थी। अब गांव तक सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बैंक, स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए देवाल तक जाने के लिए अब उन्हें दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। सड़क बनने से क्षेत्र के नौनिहालों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय जाने में भी आसानी होगी। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *