Uncategorized

उत्तराखंड: यहाँ जली हुई कार में 2 युवक मिले झुलसें हुए, जिसमे एक कि म्रुत्यु मौके पर होगई थी , दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है,,

अल्मोड़ा। जिले से बड़ी खबर आ रही है। पनुवनौला के पास एक आल्टो कार के अंदर एक व्यक्ति पूरी तरह जला हुआ मिला। जबकि कुछ ही दूरी पर दूसरा युवक गंभीर हालत में मिला। सूचना के बाद पहुंची राजस्व पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि आज धौलादेवी ब्लॉक के पतोढिया फार्म के पास सुबह तडक़े चार बजे ग्रामीणों ने देखा कि खेत पर एक कार संख्या यूके04एन-4113 पूरी तरीके से जली हुई है। कार के अंदर एक आदमी बुरी तरीके से जला हुआ है और उसकी मौत हो गयी है। जबकि एक आदमी कार से कुछ दूरी पर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था।

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।इसके बाद जले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है। जांच करने पर कार से कुछ दूरी पर ही एक और युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था। वह बेहोश था। जिसके बाद आनन-फानन में उसे आपातकालीन सेवा 108 के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

 

मौके पर पहुंचे तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। यह भी पता किया जा रहा है कि यह कार कहां से आई और किसकी है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। न ही गंभीर व्यक्ति की जानकारी जुटाई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *