उत्तराखंड विद्वत्सभा ने किया राज्य आंदोलनकारी अमरहुतात्माओं की आत्मशांति के लिए सामूहिक तर्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम।
कचहरी, देहरादून – सम्मानित संरक्षक मंडल पूर्व पदाधिकारी, वर्तमान पदाधिकारी गण, सम्मानित कार्यकारणी, आजीवन सदस्य , आचार्यजन विद्वज्जनों के सहकार से श्री जगमोहन नेगी जी, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी मंच, श्री राम लाल खण्डूडी जी, प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी मंच, श्री प्रदीप कुकरेती जी, जिला अध्यक्ष देहरादून, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी मंच देवी गोदियाल जी, अध्यक्ष मसूरी उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी मंच, श्री प्रवीन त्यागी जी, प्रदेश सचिव, कांग्रेस सदस्य इत्यादि की गरिमा मयी उपस्थिति में उत्तराखंड विद्वत्सभा ने गणवर्षों की भांति दिवंगत उत्तराखंड आंदोलनकारियों , दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सैनिको , कोरोना काल , डेंगू में , केदारनाथ आपदा व अन्य आपदाओं में दिवंगत जनों की आत्म शांति हेतु कचहरी परिसर शहीद स्मारक प्रांगण में सामूहिक श्राद्ध तर्पण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्यातिथि गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष आचार्यश्री रोशन धस्माना ने कहा कि राज्य आंदोलन में मुझे भी सहभागी होने का अवसर मिला। शहीद स्मारक पर संकलित सभी स्मृतियां बलिदानियों के पुरुषार्थ एवं सर्वस्व समर्पण का स्मरण करवाती हैं ।
सभाध्यक्षश्री विजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने अमरहुतात्माओं को श्रद्धाञ्जलि प्रदान कर सभी समागतों, पूर्व पदाधिकारियों समुपस्थित विद्वज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। मंचस्य गणमान्यों में नेपाली ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष , रामप्रसाद उपध्याय, रामप्रसाद गौतम, संरक्षक पवन शर्मा, रमेश भट्ट पीयूष, हर्षपति गोदियाल, मदनमोहन मैठाणी रेड क्रॉस संस्था के मोहनसिंह खत्री मसूरी इत्यादि अपने अपने श्रद्धांजलिवचन व्यक्त कियें।
सर्वप्रथम उत्तराखंड के जननायक पूर्व एम एल सी ,पूर्व एम एल ए, स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर माल्यार्पण द्वारा अमर शहीद को स्मरणपूर्वक तर्पण – जलांजलि, तिलांजलि प्रदान की गयी। आचार्य कवीन्द्र बडोनी ने सामूहिक तर्पण कर्म को सम्पादित किया।
मंच सचालन महासचिव दिनेश भट्ट ने किया । मौके पर उपाध्यक्ष सत्य प्रसाद सेमवाल, कोषाध्यक्ष अजय डबराल, प्रवक्ता मुकेश पंत, सलाहकार राजेश अमोली, लेखा निरीक्षक उमेश भट्ट कार्यकारिणी में परशुराम उनियाल, भुवनेश थपलियाल, आदित्य राम थपलियाल, दीपक अमोली, राजेश्वर सेमवाल सहित तमाम सभाजन विद्वज्जन सामाजिक अधिवक्तृजन आन्दोलनकारियों के पारिवारिक जन समुपस्थित रहे ।