बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ हिंसक घटनाओं को लेकर उत्तराखंड युवा संगठन रुड़की ने निकाली महाआक्रोश रैली।
रुड़की : (उमाशंकर कुकरेती) बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में जिसमें विश्व की मानवता शर्मसार हो रही है जनता का आक्रोश सरकार के खिलाफ था अचानक धार्मिक उन्माद में बदल गया बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को जिस तरीके से टारगेट किया गया है खासकर हिंदुओं को उनकी बहन बेटियों का बलात्कार कर वीडियो बनाकर कर डाला जा रहा है उनसे वहां से भगाने के लिए कहा जा रहा है उनके परिवारों को यातना दी जा रही है कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया इस घटना को लेकर के पूरे भारतवर्ष में भारी आक्रोश है हम इस पूरे घटना की भरसक निंदा करते हैं।
भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के जान एवं माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता की वजह से वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिंदू लोगों को टारगेट किया जा रहा है उनकी दुकान उनके घर जलाया जा रहा है और हिंदुओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है उसके विरोध में उत्तराखंड युवा संगठन के सभी सदस्य मातृशक्ति और क्षेत्र के सभी सम्मानित नगर अध्यक्षों मातृशक्ति एवं उनके कार्यकारिणी ने बंग्लादेश के खिलाफ जन आक्रोश रैली में शिव चौक बूचड़ अशोक नगर पर जन आक्रोश रैली में शामिल होकर बंग्लादेश के खिलाफ अपनी एकता प्रदर्शन कर भारत सरकार से तुरन्त बंग्लादेश के खिलाफ ऐक्शन लेने का आग्रह किया। रैली में आये प्रमुख सामाजिक गणमान्य सदस्यों के साथ आम नागरिकों ने बढ चढ़कर भाग लिया, साथ ही श्री राकेश चौहान, हर्ष प्रकाश काला, राजेंद्र सिंह रावत, कुंवर सिंह डंगवाल, दिनेश बडोला, श्री बच्चन सिंह नेगी, संग्राम सिंह रावत, सुदर्शन डोबरियाल, सुमन भारतवाल, गौर सिंह भंडारी, विजय सिंह पवार, सिनेश्वर सिंह, गंगा सिंह बिष्ट सतीश नेगी, जसराम ढोंडियाल ने रैली को सफल बनाने में भारी योगदान दिया।