Uncategorized

उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल, बनी मिस क्वीन, जानिये इनके बारे में

देहरादून :-उत्तराखंड बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है, पढ़ाई लिखाई, से लेकर एवरेस्ट विजेता हो या सेना में अपना परचम लहरा रही हैं । पहाड़ की बेटियों ने अपनी हुनर से और प्रतिभा का लोहा मनवाया है, ऐसे ही उत्तराखंड चमोली जिला की मूल एवं देहरादून की हाल निवासी मनीषा रावत ने मिस क्वीन बनकर अपनी सौंदर्यता के साथ पहाड़ी सौंदर्यता का परचम लहराया है।
लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए मोनाल वेलफेयर सोसाइटी ने ऑनलाइन कंपटीशन का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रदेशों के 128 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता चार चक्रों में संपन्न हुई। प्रथम चक्र में प्रतिभागियों से इंट्रोडक्शन, जबकि दूसरे चक्र में प्रतिभागियों से कैटवॉक, तीसरे चक्र में प्रतिभागियों का टैलेंट और अंतिम चक्र में प्रतिभागियों से जूरी पैनल द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फिनाले फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट करके परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल मे डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर माहिर खान ने दिल्ली फिल्म प्रोडक्शन से मिस्टर योगराज शर्मा, एक्टर मॉडल निधि बक्शी, अनुधीर तथा उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर मिस्टर विक्की योगी रहे। प्रतियोगिता को संचालित कराने में मिस्टर अभय सक्सैना, अमन मारवाड़ी, निवेद सक्सेना, हिमांशु गोस्वामी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। प्रतियोगिता की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने बताया की मनीषा रावत को शॉर्ट मूवी के अतिरिक्त सीरियल एवं एल्बम में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा एवं उत्तराखंड भ्रमण का एक टूर संस्था की ओर से प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *