VIDEO: एक हाथी अपने मालिक के अंतिम दर्शन के लिए 20 किमी चलकर अपने अंदाज में दी आखिरी विदाई।
कोट्टायम,: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इंसान और हाथी के बीच का अटूट प्यार देखने को मिला। दिल को छू जाने वाले इस वीडियो में एक हाथी अपने महावत के अंतिम दर्शन के लिए 20 किमी का सफर तय करके उसके घर आया। महावत की कैंसर के चलते मौत हो गई थी। वीडियो केरल के कोट्टायम जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ब्रह्मदातन से था खास लगाव
केरल के कोट्टायम में रहने वाले ओमानचेतन की कैंसर के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका प्रिय हाथी पल्लत ब्रह्मदथन अपने मालिक के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचा। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, कुन्नक्कड़ दामोदरन नायर उर्फ ओमानचेतन का हाथियों के प्रति गहर लगाव था। वह छह दशकों से अधिक समय से उनकी देखभाल कर रहे थे। ब्रह्मदातन नाम के इस हाथी से भी उनका खास लगाव थ

20 किमी का सफर तय कर पहुंचा था हाथी
लक्कट्टूर के मूल निवासी ओमानचेतन का 3 जून को कैंसर से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। ओमनाचेतन के निधन की खबर सुनते ही हाथी के मालिक उसे महावत को सम्मान देने के लिए उनके घर पर पहुंचे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हाथी महावत के शव के पास पहुंचता है तो उसका बेटा हाथी को छूते हुए भावुक हो जाता है, वो हाथी की सूंड को पकड़कर रोने लगता है।.
देखें दिल को छू जाने वाला वीडियो
हाथी थोड़ी देर तक वहीं खड़ा रहता है, इसके बाद उसके मालिक उसे वापस लौटाकर ले जाते हैं। हाथी महावत के अंतिम दर्शन के लिए 20 किमी का सफर तय करके वहां पहुंचा था। हाथी और महावत के बीच के प्यार को देखकर वहां खड़े हर इंसान की आंखें नम हो गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडिय तेजी से वायरल हो रहा है।