विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल महानगर देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय दरबार झंडा साहिब पर झंडा चढ़ाने आयी संगत की नगर परिक्रमा पर सवा कुंतल गुलाब गेंदे के पुष्पो द्वारा भव्य स्वागत किया
देहरादून: आज दिनांक की 21 मार्च शुक्रवार
विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल महानगर देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय दरबार झंडा साहिब पर झंडा चढ़ाने आयी संगत की नगर परिक्रमा पर सवा कुंतल गुलाब गेंदे के पुष्पो द्वारा भव्य स्वागत किया गया
बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा श्री गुरु राम राय जी के लिए पवित्र शबद गाकर संगत का उत्साहवर्धन भी किया गया और दरबार साहिब के लिए जयघोष के साथ संगत पल पुष्प वर्षा की गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से दो जगह स्वागत के स्टाल लगाए गए इसमें एक स्टॉल कावली रोड स्थित गुप्ता टेंट एंड कैटर्स पर प्रांत पदाधिकारी नवीन गुप्ता जी के संयोजन में लगाया गया जहां पर हलवे का भोग प्रसाद व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया वह दूसरा स्टॉल घंटाघर पलटन बाजार प्रारंभ में लगाकर संगत का उत्साह बढ़ाया गया और सामाजिक समरसता के पवित्र भाव को प्रर्दशित किया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सभी संगत को शुभकामनाएं देकर अगले वर्ष और अधिक संख्या के साथ झंडा मेला दर्शन को आए मौके पर उपस्थित लोगों में प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा प्रांत टोली सामाजिक समरसता नवीन गुप्ता हरीश सेठ्ठी,विहिप अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, सत्संग प्रमुख आशीष बलूनी, प्रभात वर्मा, हनुमत सेवा समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा, मंत्री मनोज जुनेजा, प्रखंड अध्यक्ष सोनू गुप्ता, प्रखंड संयोजक बजरंग दल अभिषेक सोनकर, ऋषभ उपाध्यक्ष सुमित वाधवा सुरेश गुप्ता, अमित बलूनी, व अन्य दर्जनो पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगत स्वागत के लिए उपस्थित रहे