कोटद्वार नजीबाबाद हाइवे पर चलना हुआ दुस्वार, हाइवे में गड्ढों के कारण यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
कोटद्वार-एनएच-119 मेरठ-पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच यह मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है। आये दिन इस मार्ग पर कोई न कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है। कहने को यह हाइवे है , गड्ढो के कारण यहां वाहनों में टॉप गियर कभी-भी नहीं लग पाता है। पहाड़ों पर जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। साथ ही यहां से होकर नैनीताल हाईकोर्ट व राजधानी देहरादून के लिए इसी रोड से आया जाया जाता है। गड्ढों के कारण एम्बुलेंस से जाने वाले बीमार ब्यक्ति की जान आफत में आ जाती है। बरसात होने पर कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच हाइवे पर स्थिति का ‘पता ही नहीं चल पाता तथा हादसों का कारण बन जाता है। हाइवे से होते हुए अनेक श्रद्धालु सिद्धबली, महाराज सिद्ध पीठ दर्शन हेतु जाते हैं लेकिन हांईवे की दयनीय स्थिति के कारण उन्हें परेशानी सामना करना पड़ता है। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा रजि. के संस्थापक उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सीमां संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पांच योजनाओं के पूर्व प्रधान पं. मनमोहन दुदपुड़ी ने बीड़ा उठा लिया, जब तक वह इस हाइवे को ठीक नहीं करा देंगे भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दोनों राज्यों के अधिकारियों को चैन की नींद नहीं सोने देंगे। हाइवे के अधीक्षण अभियंता राजकुमार नगरवाल से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है, 7 से 15 दिन के अन्दर हाइवे के गड्ढा मुक्त कराये जाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से इस बावत बातचित करने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एम के जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए गये है।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा कुछ दिनों में सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर पैच किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्यवाही गतिमान है।
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दूरभाष पर रीजनल अधिकारी एमके जैन को बताया कि कोटद्वार- नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की हालत बेहद ही खस्ताहाल हो रखी है। पच्चीस किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने जल्द ही राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए कहा साथ ही फोर लेन टेंडर प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य करने के लिए कहा।