मौसम अलर्ट ! उत्तराखंड में इन जिलों में तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने व झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है।