*एक बार फिर लागू होगी साप्ताहिक बंदी* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: त्योहार खत्म हो गया तो अब राजधानी देहरादून में एक बार पुनः साप्ताहिक बंदी लागू होने को है जिसको लेकर आज जिलाधिकारी द्वारा वित्त व राजस्व अपर जिलाधिकारियों व पुलिस प्रशासन को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए।
समस्त उत्तरभारत में भयानक ठंड के चलते एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने से देश मे कोरोना के मामलों में उछाल आया है। जिसमे दिल्ली में कोरोना के मरीजों में सबसे ज़्यादा इजाफा हुआ है। दिल्ली से लगातार लोगों के उत्तराखंड में आने-जाने से यहां भी कोरोना के मामले में उछाल आया है जिससे प्रदेश में हर दिन 400 से 500 मामले सामने आ रहे है।वहीं मौत के मामले में प्रदेश में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी है जो देश में चल रही मृत्यु दर से आगे बनी हुई है।
राजधानी देहरादून इनमे सबसे ज़्यादा प्रभावित नज़र आ रहा है जिसपर कई दिनों से जिला प्रशासन स्तर पर साप्ताहिक बन्दी को पुनः लागू करने को लेकर निर्देश जारी करने की बात जोरों पर थी। देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज सार्वजनिक रूप से सभी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन),पुलिस प्रशासन को साप्ताहिक बन्दी को पुनः सुचारू रूप से लागू करने को कार्य करने के निर्देश जारी किये है।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बाजार व्यापारियों को कारोबार के समय आपदा अधिनियम के नियमों की अवेहलना पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने की बात भी की है।