शादी से मुकरने पर प्रेमी की आई शामत,घसीट घसीटकर लाई भरी पंचायत में तब हुई सबके सामने शादी।
पूर्णिया: जिले के कसबा नगर पंचायत क्षेत्र के मनोचा गांव वार्ड संख्या 17 में दो शादीशुदा प्रेमी युगल को भरी पंचायत में शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जा रहा है कि मनोचा गांव में विनोद उरांव नामक व्यक्ति का विधवा हिना से पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. और दोनों के बीच अवैध रूप से रिश्ते भी थे. मिली जानकारी के अनुसार विनोद उरांव पहले से ही शादीशुदा है. औऱ प्रेमिका ने जब शादी के लिए दबाव बनायी तो मुकर गया. जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी को घसीट कर पंचायत में लायी जहां भरी पंचायत में दोनों को शादी करा दिया गया.
प्रेमिका की माने तो उसका पहला पति मर गया था और उसको एक लड़का भी है. लेकिन विनोद के प्यार के झांसे में आकर अपने बेटा को छोड़कर विनोद के साथ भाग गई थी , विनोद ने चार साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था.लेकिन जब प्रेमिका को इसका अंदाजा हुआ तो प्रेमी को सीधे घसीट कर पंचायत में लाया गया. और शादी के लिए दबाव बनाया.
वहीं विनोद पहले से शादीशुदा है. इसलिए उसने कहा मेरे घर मेरी पत्नी भी रहती है हम दोनों ने शादी तो कर लिए लेकिन पहले मैं अपने पत्नी को समझा बुझा लेंगे तब उसे अपना घर ले जाएंगे