प्रधानमंत्री के आने से शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा आएंगे। मुखबा गंगोत्री धाम का शीतकालीन स्थल है। सरकार ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारी तेज कर दी है। पीएम के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पीएम से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पीएम के आने से शीतकालीन यात्रा को और बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा शीतकालीन यात्रा आने वाले समय में उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा बंद होने के बाद जिन कारोबारी के कारोबार में गिरावट आती थी शीतकालीन यात्रा के माध्यम से उन्हें भी पूरे साल रोजगार प्राप्त होगा। सीएम ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड आते हैं तो उसे अवश्य ही उत्तराखंड को लाभ मिलता है।