Uncategorized

साइबर पुलिस की तत्परता से गणित प्रवक्ता को वापिस मिले 50 हज़ार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

 

टिहरी-: जनपद टिहरी गढ़वाल के पौखाल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के गणित प्रवक्ता से फर्जी कॉल के माध्यम से तकरीबन 55 हज़ार रुपये ठगे जाने के एक मामले में टिहरी साइबर क्राइम पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए प्रवक्ता के 50 हज़ार रुपये वापिस उनके खाते में वापिस करवाये गए है।

थाना प्रभारी घनसाली प्रदीप सिंह रावत के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय,पौखाल कार्यरत एस0के0नौटियाल विद्यायल में गणित के प्रवक्ता है। बीती 2 दिसंबर को उनके द्वारा एक फर्जी कॉल के माध्यम से कुछ साइबर ठगों द्वारा उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 55 हज़ार 900 रुपये उड़ाए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद उनकी शिकायत पर उन्होंने एफ0आई0आर0 दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस दालवाला शाखा को तत्काल इसकी सूचना दी।

साइबर क्राइम दालवाला शाखा प्रभारी अजयवीर द्वारा बिना देरी किये अपनी टीम द्वारा अपनी टीम के साथ मामले की जांच की गई और तत्पर कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा प्रवक्ता के खाते से उड़ाए गए पैसे में से 50000 रुपये उनके खाते में वापिस करवाये गए।

उत्तराखंड केसरी न्यूज़ पोर्टल अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि साइबर ठगों से सावधान रहें व अपने जानने वालों को भी सचेत करे। किसी भी तरह से मोबाइल पर बैंक, एटीएम , मोबाईल फ्री रिचार्ज, ओटीपी सबन्धित मेसेज या वाइस से बचे। किसी को भी अपना  एटीएम कार्ड  सबन्धित  बाते साझा न करे ,धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *