भ्रष्टाचार पर टोल फ्री नंबर को लेकर, सार्वजनिक करें विजन,आप करेगी पहल का स्वागत:रजिया बेग,आप उपाध्यक्ष
उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कहती है और खुद उनके मुखिया भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। अब भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री एक टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहे हैं जिसमें प्रदेश में हो रहे किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश का कोई भी आम नागरिक कर सकेगा। आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने इस मामले पर पलटवार करते हुए,एक बयान जारी किया और कहा,आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर खोले जा रहे इस टोल फ्री नम्बर का स्वागत करती है लेकिन इसके साथ मुख्यमंत्री से ये भी पूछना चाहती है कि आपके मंत्रियों, और खुद आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं क्या उनको लेकर भी इसपर शिकायत की जा सकती है या सिर्फ सरकारी विभागों और कर्मचारियों की शिकायत को ही इस दायरे में रखा गया है ।
आप उपाध्यक्ष ने कहा, प्रदेश के कई ऐसे नौकरशाह ,मंत्री और अन्य नेता हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं क्या उन सभी लोगों के खिलाफ शिकायत भी इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से किया जा सकता और अगर जनता शिकायत करती है तो क्या ये शिकायत जांच तक पहुंचेगी या महज शिकायत दर्ज होने तक ना अटके। इसके अलावा रजिया बेग ने ये भी कहा,शिकायतों को क्या मुख्यमंत्री या उनका विभाग सार्वजनिक करेगा और क्या सुनिश्चित भी करेगा की भ्रष्टाचार के दोषियों की निष्पक्ष जांच होगी और उन को कठोर से कठोर दंड मिलेगा ।
आपको बता दें,खुद मुख्यमंत्री पर भी कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में आया और वो मामला उच्च न्यायालय में लंबित है ऐसे में उनसे कैसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही पर जनता विश्वास कर सके और ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सके।
इसके अलावा रजिया बेग ने , मुख्यमंत्री से ये भी पूछा, कि ये भी आप सार्वजनिक करेंगे , इस टीम में किस दर्जे का अधिकारी मौजूद होगा, जो भ्रष्टाचार को लेकर, राजनेताओं और नौकरशाह समेत सभी भ्रष्ट कर्मचारियों पर अपना शिकंजा कस सके।
अगर मुख्यमंत्री इन तमाम सवालों के जवाब सार्वजनिक और संतोषजनक देते हैं तो आम आदमी पार्टी सबसे पहले मुख्यमंत्री के इस पहल का तहे दिल से स्वागत करेगी और सरकार को सबसे पहले धन्यवाद देगी।