स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार से जनता हल्कान कोरोना काल में खुदा पड़ा है पूरा शहर राजधानी के लोग धूल मिट्टी व गड्ढों से परेशान – सूर्यकांत धस्माना
देहरादून । राजधानी देहरादून की जनता पिछले दो वर्षों से स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर भर में चल रहे बेतरतीब कामों से हल्कान है व काम की कछुवा गति से धीरे धीरे लोगों में आक्रोश पनप रहा है जो भविष्य में आंदोलन का रूप ले सकता है , यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब शुरू में देहरादून को केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया तो बीजीपी ने खूब अपनी पीठ स्वयं थपथपाई किन्तु आज जब पूरा शहर बेतरतीब खोद दिया गया है तो कोई जन प्रतिनिधि इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा की शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क राजपुर रोड ईसी रोड व सुभाष रॉड पूरी खुदी पड़ी हैं और कई जगह तो महीनों से आधी सड़क बन्द कर खुदाई कर के छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीवर की खुदाई पुरानी हो चुकी तकनीक से की जा रही है जिसके कारण पूरे शहर में गड्ढे धूल मिट्टी से परेशान हैं। श्री धस्माना ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमित मरीज को सबसे बड़ी परेशानी सांस लेने में होती है और पहला आक्रमण कोरोना इंसान के फेफड़ों पर करता है और आज पूरे शहर की जो हालात है वो करेला ऊपर से नीम चढ़ा वाली हो रक्खी है क्योंकि एक तो सरकार कोरोना को नियंत्रित नहीं कर पाई उल्टा कोरोना में सबसे ज्यादा सहायक प्रदूषण को बढ़ाने का काम सरकार का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कर रहा है।