उम्र 12 साल 9 महीने के भीतर उसकी दो जगह कर दी शादी●गर्भवती होने पर उजागर हुआ मामला दूसरा पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ √
जब परवरिश करने वाले ही अपनी औलाद के दुश्मन बन जाये तो बाहर वालो पर कहा तक विश्वास किया जा सकता है आज के आधुनिक युग मे ये सब हो रहा है लेकिन
सब आंखों पर पट्टी बांधकर ऐसे कृत्यों को अंजाम दे रहे अपने ही।
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में यहाँ सामने आया है जहां एक 12 वर्षीय मासूम को उसके परिजनों ने 9 महीने के भीतर उसकी दो शादियां कर दी मासूम अब गर्भवती हो गई है मासूम के गर्भवती होने के बाद पूरा मामला उजागर हुआ है पूरे मामले में पुलिस ने मासूम के पति को गिरफ्तार किया है । मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला का है जहां एक मासूम के उसके परिजनों ने नौ महीने में दूसरी विवाह कराया है।
बताया जा रहा है कि मासूम की पहली शादी 9 महीने पहले हुई थी जहां पति से तंग होकर छोड़ा था पति से नाबालिग के गर्भवती होने पर बाल विकास विभाग के संज्ञान में आया मामला
बाल विकास विभाग को एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि नाबालिग की पहली शादी हुई थी जिसके बाद नाबालिक पहले पति को छोड़कर चली आई जिसके बाद उसके परिजनों ने उसका फिर से विवाह तीन गुना अधिक उम्र वाले बेरीनाग के 36 वर्षीय युवक से करा दिया। अब नाबालिक 2 महीने की गर्भवती है जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ है। पूरे मामले में पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन की प्रभारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने कथित पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है तो वही दूसरे पति की तलाश में जुट गई है।