बेंगलुरु: बेंगलुरु में सवेरे-सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला और उनकी नौ महीने की बेटी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। रास्ते से गुजरते वक्त महिला का बेलेंस बिगड़ा। इस बीच वो फुटपाथ पर गिरी बिजली के तार के चपेट में आ गईं। कुछ ही पलों में दोनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मामले में कर्नाटक सरकार ने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के साथ दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला और उसकी नौ महीने की बच्ची की मौत के बाद बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बेसकॉम) ने लापरवाही के लिए अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और दो वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
घटना रविवार को हुई, जब 23 वर्षीय सौंदर्या और उनकी नौ महीने की बेटी लीला होप फार्म सिग्नल पर बेलेंस बिगड़ने के बाद फुटपाथ पर गिर गए। इस दौरान वे सड़क पर गिरे 11 केवी के तार के संपर्क में आ गए और उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने इसमें शामिल अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। बेसकॉम ने लापरवाही के लिए बिजली आपूर्ति विभाग के पांच अधिकारियों – सहायक कार्यकारी अभियंता सुब्रमण्य टी, सहायक अभियंता चेतन एस, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना, कनिष्ठ पावरमैन मंजूनाथ रेवन्ना और लाइनमैन बसवराजू को निलंबित कर दिया। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
DISTURBING VIDEO: A woman and her baby were burnt alive after coming in contact with a live wire lying on the roadside in Bengaluru. The incident happened at 5 am today and a case was filed in this regard. #Bengaluru pic.twitter.com/uu9fNhyRfq
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) November 19, 2023
शहर बिजली बोर्ड ने पूर्वी सर्कल के अधीक्षण अभियंता लोकेश बाबू और व्हाइटफील्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्रीरामू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे तीन दिनों के भीतर नोटिस पर जवाब मांगा है। मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है।