Uncategorized

यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा से संचालित टैक्सी मालिको का रोड टैक्स माफ या रियासत करने की माँग की

यम्केश्वर (अलकेश कुकरेती) यमकेश्वर  विधायक ऋतु भूषण जी के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे गए एक पत्र में उन्होंने मांग की है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न टैक्सी मालिकों द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर मांग की गई थी कोविड-19 के चलते लगभग 2 महीने पूर्ण लोकडाउन रहने व वर्तमान में भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं नगण्य होने के कारण उन्हें अत्यधिक आर्थिक हानि हो रही है ,सभी टैक्सी मैक्स वालो ने कम से कम 3 माह के लिए सड़क परिवहन टैक्स में छूट प्रदान करने को कहा है।
यमकेश्वर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वास्तव में वर्णित अवधि में वाहन मालिकों द्वारा अपने वाहनों का उपयोग टैक्सी के रूप में संचालित नहीं किए जाने तथा वर्तमान में भी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को लोगों का आवागमन नहीं होने के कारण इन छोटे वाहन मालिकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इन छोटे एवं मझोले वाहन मालिकों जिनके द्वारा टैक्सी के रूप में अपने वाहनों का संचालन किया जा रहा है की मांग को देखते हुए इन्हें सड़क परिवहन टैक्स में रियायत व छूट प्रदान की जाए जिससे यह कोविड-19 जैसी महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके लोगों को तुरंत रियायत मिल सके

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *