यमकेश्वरसामाजिक

यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने अपने क्षेत्र चेलूसेण में 70 दिव्यांगों को उपकरण देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

यमकेश्वर:- देश के प्रधानमंत्री एवं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज यमकेश्वर की विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने यमकेश्वर विधानसभा द्वारीखाल के चेलूसेण में आज 70 दिव्यांगों को वीलचेयर, वॉकर, बेसाखी व छड़ी दी गई ।साथ ही कोरोनॉ काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए 70 आशा कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।


इस कार्यक्रम के अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत आज हमारे 70 दिव्यांग भाई बहनों को वीलचेयर, वॉकर, बेसाखी, व छड़ी दी गई ,उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा अनेको ऐसे कार्य किये जा रहे है जो समाज के लिए बहुत आवश्यक है,चाहे स्वच्छ्ता अभियान हो, कुपोषित बच्चों व महिलाओ को पोष्टिक भोजन हो फल वितरण हो या हमारे दिव्यांग भाई बहनों को जरूरी सामान हो।


यमकेश्वर विधायक ने कहा है कि वह लगातार छेत्र की जनता के साथ समन्यव बनाकर कार्य कर रही है और लागातर विकाश कार्यो को पूरा कर रही है ।इसी के साथ उन्होंने कोरोनॉ काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए 60 आशा कार्यकर्ती व डॉक्टर्स को पीपीई किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

यमकेश्वर विधायक ने वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बलबीर सिंह भंडारी जी के अकस्मात निधन का दुख व्यक्त कर उनके निवास स्थान में जाकर सांत्वना दी।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी,सुमा देवी,नीलम देवी,अनिता कुकरेती,महामंत्री नरेश नैथानी सक्षम जिलाध्यक्ष कपिल रतूड़ी विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता, गौरव सुयाल,रेनू उनियाल,विजेंद्र बिष्ठ अजीत भंडारी, मनोज बलूनी, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत,मस्तान सिंह,सुभाष नेगी,डबल सिंह,मनीष जुयाल,मनोज गुंसाई राजेन्द्र रावत कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *