यमकेश्वर ! ग्वाड़ी गांव के पास मैक्स जीप पलटने से 7 लोग घायल, अति गम्भीर 2 घायलों को एम्स में किया दाखिल
यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) आज यमकेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत भृगुखाल – कांडी मोटर मार्ग के मध्य ग्राम ग्वाड़ी के ऊपर टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई जो एम्स ऋषिकेश और बाकी अन्य घायल सरकारी अस्पताल मे 108 एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराए गए।
घायलों के नाम :-
सुरेशानंद पुत्र खुशीराम ग्राम #रिखेड़ा 50 वर्ष
शिवदास पुत्र सोहनलाल #बागी_बड़ी 22 वर्ष
कृष्णा देवी पत्नी अनिल चंदोला #नाली_बडोली 38 वर्ष
मुकेश दास पुत्र सोहनलाल #बागी 38 वर्ष
ईशा पुत्री अनिल चंदोला #नाली 12 वर्ष
संजय कुमार पुत्र खुशी पाल #थनूर 40 वर्ष
जितेंद्र दास पुत्र पंजाबी दास #जय_गांव 44 वर्ष
https://www.facebook.com/100044663823480/posts/559038215594968/?app=fbl