यमकेश्वर

यमकेश्वर : नालीखाल वनचुरी मोटर मार्ग के दोनों साइड बरसात में उगी झाड़ियों के कारण कभी भी हो सकता हे बड़ा हादसा, जनप्रतिनिधियों को नहीं कोई मलाल 

रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह नेगी 

यमकेश्वर, अक्सर बरसात के समय सड़क के दोनों साइड झाड़ियों के बढ़ने से सड़क पर चलना दूभर हो जाता हे, सामने से कब दूसरा वाहन आ जाए पता नहीं चल पाता हे जिससे दुर्घटना का अंदेशा लगातार बना रहता हे ।ओर उससे भी बड़ी घटना जंगली जानवरों के द्वारा हो सकती हे , पैदल चलने वालों पर कब गुलदार , बाघ, भालू हमला कर दे बता नहीं सकते उनके छिपने के लिए आसान हे ये झाड़ियां, घुमावदार रोड के चलते पता नहीं चल पाता कि सामने से कोई वाहन आ रहा हे।  आखिर क्यों इंतजार कर रहे हे जिम्मेदार प्रतिनिधि इन दुर्घटनाओं का,

 

सबसे ज्यादा नालीखाल बनचूरी मोटर मार्ग पर झाड़ीयों का लगा हुआ है अंबार, नालीखाल बनचूरी मोटर मार्ग पर ग्राम भरपुर से तिमली पिलखेड़ी जनता इण्टर कालेज बुधौली बड़कोट नैल तक सड़क के दोनों साइड झाड़ीयों ने अपना जाल बिछाया हुआ है, और इन झाड़ीयों में आये दिन बाघ तेन्दुए गुलदार जैसे खुंखार जंगली जानवर दिखाई देते है, जिससे आम जनमानस के साथ-साथ स्कूली बच्चों के अंदर भी हमेशा भय बना रहता है, इस सड़क से छात्र-छात्राऐ हर रोज पठन-पाठन के लिए अपने नजदीकी विद्यालय जनता इण्टर कालेज बुधौली में जाते हैं, स्कूली बच्चों द्वारा कई बार बाघ, तेन्दुए, गुलदार को देखा गया है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, शासन-प्रशासन को भी इस बाबत अवगत कराया गया है,और 25 नवम्बर से आदर्श श्री रामलीला कमेटी तिमली-पिलखेड़ी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंचन को तिमली छोटी में करने जा रही है जिसमें समस्त क्षेत्रवासी रामभक्तो का रामलीला का श्रवण करने आना स्वाभाविक ही है उनकी सुरक्षा को भी मध्य नजर रखते हुए इस झाड़ीयों का कटान अति आवश्यक है जिससे सभी रामभक्त निडर होकर आयोजन में आ सके, अतः सभी श्रेत्रवासी शासन-प्रशासन से निवेदन के साथ साथ अपील भी करते हैं कि उनकी समस्या का समाधान अति शीघ्र हो,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *