यमकेश्वर : पौराणिक गेंद मेला “थलन्दी कौथिक” में शरीक हुए भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी, कहा बचपन की हुई यादें ताजा।
“गेंद मेला” लोक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का देता है संदेश: हेमंत द्विवेदी
यमकेश्वर: जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक में सदियों से खेले जाने वाली ऐतिहासिक गेंद मेला “गिन्दी कौथिक” इस बार भी हर्षोल्लास के साथ खेला गया।
प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनावों में से अपने व्यस्ततम कार्यक्रमो के बीच समय निकाल कर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी को मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान काफी भावुक होते हुए अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेले में आने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ, अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस दिन के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे ओर इस खास दिन के लिये पहले से विशेष तैयारी करके रखते थे। दूर दराज से अपने रिश्तेदारों के आना और मेले में सबका मिलन होना वह पल बहुत ही मार्मिक व खुशियों से भरा रहता था।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। मेले के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेला अजमीर पट्टी और उदयपुर पट्टी के बीच हुए ऐतिहासिक संघर्ष की स्मृति में आयोजित होता किया जाता है, जिसमें नाली गांव की गिंदोरी नामक महिला की दुखद कहानी जुड़ी है।गेंद मेले के दौरान दोनों पट्टियों के लोग प्रतीकात्मक संघर्ष में गेंद को जीतने का प्रयास करते हैं, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है।
हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मेले को संरक्षित करने और इसे पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए वह जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक आयोजन को भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक धरोहर के रूप में संजोने की आवश्यकता है। साथ ही, यमकेश्वर क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
अपने क्षेत्र भृमण के दौरान अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचकर अपने इष्टदेवता केंतुर देवता के दर्शन कर गांव में घर घर जाकर बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया । उन्होंने महिलाओं को स्वालम्बन की ओर बढ़ने का आह्वान किया और अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए स्वरोजगार सबन्धित योजनाओं का उल्लेख किया। वही युवाओं को भी विशेष तौर पर सचेत करते हुए कहा कि आज देश भर में युवा नशे के जाल में जकड़ता जा रहा है। कुछ राष्ट्र विरोधी लोग हमारी युवा पीढ़ी को कमजोर करना चाहती है। लेकिन हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया हुआ है,उनके द्वारा प्रशासन को सख्त आदेश पारित किए गए है और उनके आदेश के पालन में पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के साथ साथ एसटीफ साइबर पुलिस भी नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। उन्होंने युवाओं को इस नशे से दूर रहने की अपील की ओर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है।
इस मौके पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी सचिव रवींद्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष पूरण चंद्र अमोली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय लखेड़ा, आदि मौजूद रहे।
अपने पैतृक गांव में अपने ग्राम देवता के दर्शन करते हुए हेमन्त दिवेदी जी।