यमकेश्वर

यमकेश्वर : लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हेवलघाटी में बाढ़ का कहर, भारी नुकसान का अंदेशा ,देखिये वीडियो

यमकेश्वर :- कल शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने हेवलघाटी में बाढ़ जैसी हालत पैदा हो गए है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व सैनिक सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुदेश भट्ट ने बताया कि हेवलघाटी के मोहनचट्टी में कुछ कारे बह गई है, ओर कुछ घर भी टूट गए है, जिनके घर मे रखे फ्रिज व अन्य सामान बह गए है।

यहाँ पर नदी किनारे बने केम्पों (रिसॉर्ट) को भी भारी नुकसान का अंदेशा बना हुआ है। लगातार बारिश से कुछ भी आंकलन करना मुश्किल है। श्री भट्ट जी ने बताया कि हम लोग रात भर जागते रहे और अपने सामान को किसी तरह बचाने की कोशिश करते रहे, जिस तरह से भारी बारिश जारी है उससे लगता है यमकेश्वर के अन्य क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हो सकता है। यह तो अब इंद्र देवता के शांत होने पर ही पता चल पाएगा,
खुद का अपना पर्यटन का व्यवसाय कर रहे भट्ट जी ने अपने रिसोर्ट नन्दन वन में नुकसान की जानकारी दी है और रातभर जागकर अपना व अपने कर्मचारियों की रक्षा की उनको उचित सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इस बाढ़ से बचाव किया, उनका कहना है कि ऐसी बारिश हमने पहले कभी नही देखी , हेवलघाटी इस समय दोनों तटों पर लबालब होकर बह रही है।
उन्होंने रात के कई पहर में सोशल मीडिया व पर्सनल फोन नम्बरो पर लोगो को अलर्ट कर सुरक्षित रहने की अपील करते रहे।
विस्तृत खबर सुबह बारिश कम होने के बाद ही पता चल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *