यमकेश्वर : नीलकंठ के पास जंगल में अवैध शराब एवं बर्तन, भट्टी समेत अभियुक्त गिरप्तार।
यमकेश्वर:-दिनांक 27.06.2020 को उ० नी० श्री रणवीर चंद रमोला प्रभारी चौकी नीलकंठ में पुलिस टीम के द्वारा समय 12:30 बजे दौरान गश्त मुखबिस विश्वास की सूचना पर ग्राम तलाई के जंगल खलता गदेरा के पास से एक व्यक्ति श्रीधर प्रसाद नोटियाल पुत्र स्व० विष्णुदत्त नौटियाल निवासी ग्राम तलाई पोस्ट मराल थाना लक्ष्मण झूला, पौड़ी गढ़वाल उम्र करीब 47 वर्ष को कच्ची शराब नाजायज बनाते हुए मय 05 लीटर कच्ची शराब नाजायज मय शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया । तथा शराब बनाने के लिए तैयार किया गया लहन करीब 10 लीटर को मौके पर ही नष्ट किया गया। उक्त संबंध में थाना लक्ष्मण झूला पर इसके विरुद्ध मु०अ०सं०- 09/2020 धारा 06(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।