पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण के फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वे में सुधारवादी छेत्र में चुने जाने पर यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर

*फेम इंडिया – एशिया पोस्ट “50 उम्दा विधायक सर्वे” 2020*

यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती) यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण के फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वे में सुधारवादी छेत्र में चुने जाने पर यमकेश्वर विधानसभा के कार्यकर्तओं ने खुशी जाहिर किया, जिसमे यमकेश्वर मंडल के अध्यक्ष नितिन बडोला ने कहा कि काम किया है काम करेंगें उन्होंने कहा कि यमकेश्वर विधायक लागातर विकाश के कार्यो को करती जा रही है और विकाश के कार्यो को लगातार पूरा कर रही है,सड़क पानी शिक्षा के छेत्र में लागातर अनगिनत कार्य किये जा रहे है ।
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि उत्तराखण्ड से 2 विधायको का चयन फेम इंडिया – एशिया पोस्ट “50 उम्दा विधायक सर्वे” 2020* सर्वे में हुआ है,
फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के देश भर के उम्दा 50 विधायकों के स्टेक होल्ड सर्वे में विधायको का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, समाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया | सर्वे में देश भर के विधायकों का 50 अलग-अलग कैटगरी में आकलन किया गया ।विधानसभा से उपलब्ध डाटा, लोगों की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगो की राय उपरोक्त सर्वे में शामिल किया गया।
फेम इंडिया – एशिया पोस्ट “50 उम्दा विधायक सर्वे” 2020 में विभिन्न श्रेणी में चयनित विधायको में उत्तराखण्ड से दो प्रमुख नाम शामिल है
जिसमें उद्देश्यपूर्ण – मुन्ना सिंह चौहान, ( विकास नगर विधानसभा, उत्तराखंड)
सुधारवादी – ऋतु खंडूरी, ( यमकेश्वर विधानसभा, उत्तराखंड)।
इस अवसर पर यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट,मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला, दिनेश भट्ट व विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता, यमकेश्वर विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती,मंडल मंत्री धर्मवीर पंवार, जिला मंत्री नीरज कुकरेती, जिला उपाध्यक्ष विक्रम रौथाण, पंडित महिमानंद भटकोटी, सुभाष जुगरान, अनुज राणा, सत्या हर्षवाल, श्रीधर प्रसाद कुकरेती, गोकुलदेव कुकरेती, सुशील कुकरेती, सौरव, पूरण कैंतुरा,छेत्र पंचायत सदस्य हरदीप कैंतुरा, मनोज नेगी, कुसुम कुकरेती, राजू भट्ट, अजय रावत, विक्रांत कुकरेती, आशीष रौथाण सहित हजारों कार्यकर्तओं ने खुशी जाहिर की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *