यमकेश्वर विधायक श्रीमति ऋतु खण्डूरी ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत जी के पैतृक गाँव सैणा, में जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,,
*जनरल बिपिन रावत हमारे लिए प्रेरणा स्रोत थे और रहेंगे:- रितु खंडूरी भूषण*
द्वारीखाल ;- भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी के अकास्मिक निधन पर आज पूरे देश में शोक व्याप्त है मूल रूप से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम पंचायत विरमोली के सेणा गांव के रहने वाले विपिन रावत का प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो गया और उनके साथ उनकी पत्नी और स्टाफ के शहीद होने पर उनके गांव में शोक की लहर छा गई ओर उनके चाचा भरत सिंह रावत सहित पूरा परिवार शोकाकुल में है।
आज उनके पैतृक गांव सेणा में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी भूषण ने कहा कि जनरल बिपिन रावत इस देश के हीरो थे और रहेंगे वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत थे और रहेंगे,देश के युवाओ में देश प्रेम की भावना जगाना ओर देश की सेना के प्रति युवाओ को जाग्रित करने का कार्य पूर्व सेना अध्यक्ष जर्नल विपिन रावत करते रहते थे। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर सेना के आधुनिकरण में जनरल बिपिन रावत का एक अहम योगदान था उनके योगदान को भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा अभी कुछ समय पहले मेरी मुलाकात जनरल बिपिन रावत से बात हुई थी वह उत्तराखंड में शिक्षा,सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहते थे लेकिन आज उनके आकस्मिक निधन से मैं स्वयं स्तब्ध हूं। उत्तराखंड सरकार हमेशा जनरल बिपिन रावत जी के परिवार के साथ खड़ी है और उनके गांव सेणा में जो सड़क का कार्य होना है वह भी बहुत जल्द पूरा होगा
वही जनरल बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने कहा कि 2 साल पहले जनरल बिपिन रावत गांव में आए थे और यहां पर अपना घर बनाना चाहते थे हम लोगों ने उनका घर बनाने के लिए जमीन भी चयनित कर ली थी और तुरंत उनका घर का मकान बनाने के लिए कार्य प्रारंभ होना था लेकिन इस बीच उनके अकास्मिक निधन से मैं और मेरा पूरा परिवार स्तब्ध है लेकिन जनरल बिपिन रावत की याद में और मेरा परिवार उनका घर अवश्य बनाएंगे ओर उनका जो सपना था कि गांव में मेरा घर हो वह सपना में अवश्य पूरा करूँगा।
शोक सभा मे यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडुडी,भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत ,मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी,विनय चंदोला,नितिन बडोला,गुरपाल बत्रा अलकेश कुकरेती ,ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र रावत,महामंत्री विजेंद्र बिष्ठ,विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल,ग्राम प्रधान मानसी देवी, धीरेंद्र कुकरेती,शीतल भट्ट,अनिता गौड़,अमित भारद्वाज,जितेंद्र रावत,मनोज नेगी,शांतनु रावत,बीरबल रिंगोड़ी,हर्षदेव नैथानी, सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे