Uncategorized

यमकेश्वर ! त्योडो में प्रसिद्ध गिन्दी मेले से पहले होने वाले क्रिकेट मैच के आयोजन की जोर सोर से तैयारियां शुरु

यमकेश्वर-;पूर्वजों की विरासत को आगे बढा रहे हैं ग्राम सभा जुलेड़ी के युवा,पहाड की संस्कृति के प्रतीक परम्परागत गिंदी मेले से पहले शुरू होने वाले क्रिकेट मैच के आयोजन की जोर सोर से तैयारियां शुरु हो चुकी है

गाँव के युवाओं का कहना है की मैच तो बहाना है,
इरादा तो आप सभी खेल प्रेमियों के दिल जीतने का है, खिलाड़ी बनकर आएंगे दोस्त बनकर जाएंगे!!!!

यमकेश्वर का ये प्रशिद्ध टुर्णामेंट विगत चार दशक से ज्यादा समय से निरंतर जारी है प्रतिवर्ष दुर दुर की टीमें ईस बहु प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनती है विगत पांच सालों से हर वर्ष पचास से अधिक टीमें यहां हिस्सा ले रही हैं आयोजन समिती के अध्यक्ष व ढोषंण युवा मंगल दल के अध्यक्ष विमल पयाल ने बताया की अभी तक उनके पास लगभग 55 टीमें अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं व इस साल ये संख्या पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करने की ओर अग्रसर है! आयोजन समिती के सदस्य अरविंद पयाल ने समस्त खेल प्रेमियों से आहवान करते हुये अधिक से अधिक टीमों से मैच मे प्रतिभाग करने की अपील की व उनके अनुसार 18तारीक के बाद एंट्री बंद कर दी जायेगी व 25 दिसंम्बर से शुरु हो रहे टूर्नामेंट की तैयारियो मे पूर्ण रुप से लग जायेगी आयोजन समिती

इस बार ट्रॉफी ढोल दमाऊ और विधिवत पूजा पाठ के साथ गांव से त्याडों मैदान तक सम्मान सहित व विधिवत पूजा अर्चना के साथ त्योडों मैदान तक पहुंचाई जायेगी !

नवयुवक मंगल ढोषण के अध्यक्ष विमल पयाल की अगुवाई में इस बार पिछले २० दिनों से लगे हैं ढोषण ग्राम सभा जुलेड़ी के युवा बच्चे बुजुर्ग इस मैदान को सजाने सँवारने में। इस बार कुछ अलग ही अंदाज में दिखेगा त्याडों मैदान!!!

कोविड को देखते हुए नवयुवक मंगलदल ने की है बेहतरीन तैयारी सोशल डिस्टन्सिंग के साथ मास्क, सेनिटाइजर और स्प्रे की होगी पूरी ब्यवस्था!!!

नवयुवक मंगल द्वारा लाइव स्कोरिंग, लाइव टेलीकास्ट जैसे कई नए फीचर जोड़े गए हैं।

गाँव के युवाओं का कहना है की मैच तो बहाना है,
इरादा तो आप सभी खेल प्रेमियों के दिल जीतने का है, खिलाड़ी बनकर आएंगे दोस्त बनकर जाएंगे!!!!

आयोजन समिती के सदस्य.. मनदीप पयाल, विमल तरुण, महेंद्र ,अखलेश, शिवम्, शिबू ,सनोप, वंश, युवराज, शंकर, सागर, सत्यपाल, पयाल, मदन, धमान्दा, थाणेदार अनिल ममगाई ,बबलु, कमल, मनोज, अरविन्द पयाल, सुशील ममगाईं।

L

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *