यमकेश्वर-: पुल के लिए 33 दिनों से धरने पर बैठे हैं जुवा भैड़गाँव के निवासी, स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूरी ने दिया दो दिन का आश्वासन
दुगड्डा: भेडगांव – जुवा भेडगांव बंगला आदि गांववासियों द्वारा 33वाँ दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। बता दे कि ग्रामीण पिछले एक माह से अधिक समय से लंगूर गाड़ पर पुल की माँग करते आ रहे हैं।
विगत 12 दिसम्बर 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत क्षेत्रीय भ्रमण पर थे, उनके साथ स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूरी भी थी। कल शाम को जब सांसद तीरथ सिंह रावत का काफिला वँहा से निकला तो विधायक के साथ धरने पर बैठे ग्रामीणों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। युवा विकास समिति जुवा, के अध्यक्ष मनोज कंडवाल ने बताया कि उसके बाद विधायक द्वारा कोटद्वार देर शाम वार्ता के लिये बुलाया गया। विधायक रितु खंडूरी प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को दो दिन का मौखिक रूप से आस्वाशन दिया द कि आपको दो दिन के अन्दर उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति मिल जायेगी। ग्रामीणो ने कहा कि यदि हमें दो दिन के अन्दर स्वीकृति पत्र नहीं मिला तो हम आमरण अनशन पर बैठ सकते है।
धरने पर बैठने वालों में मनोज कण्डवाल अध्यक्ष विनोद चौधरी सचिव मातवर सिंह, राजेन्द्र सिंह चौधरी, जितेन्द्र बिष्ट, सौरभ, आशीस, सुधांशु हेमन्त सिंह विष्ट आदि मौजूद थे।