Uncategorized

यमकेश्वर ! नौगाँव-बिदासनी मोटर मार्ग के प्रगति-विषय पर आज क्षेत्र वाशियों ने बर्चुअल मीटिंग कर कार्यवाही की जानकारी साझा की।

नौगाँव- बिदासनी मोटर मार्ग आ मीटिंग कार्यवाही

दिनांक 19 जुलाई 2020 को नौगाँव बिदासनी मोटर मार्ग संघर्ष समिति की बर्चुअल ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें सड़क की यथा स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक सुबह 09:00 शुरू होनी थी किन्तु अन्य सदस्यों के इन्तजार में बैठक को 15 मिनट देर से शुरू किया गया, हालाँकि इस दौरान भी उपस्थित सदस्यों द्वारा लगातार चर्चा चलती रही।

बैठक में काफी गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया एवं अपने अमूल्य विचारों से बैठक का मार्गदर्शन किया । बैठक को नियंत्रित कर रहे श्री ध्रुव असवाल ने सतेश्वर प्रसाद जोशी से अपने विचार रखने का आग्रह किया, सतेश्वर प्रसाद जोशी ने अपने विचार रखते हुए उपस्थित सदस्यों को सडक की यथास्थिति से परिचित करवाया तथा कहा कि इस सड़क के सम्बन्ध में pmgsy के अधिकारियों से हाल ही में टेलीफोन से वार्ता की और उक्त अधिकारी द्वारा कहा गया की pmgsy कोटद्वार द्वारा अपनी कार्यवाही कर दी गयी है अब जो भी कार्यवाही की जानी है वह चीफ ऑफिस और केंद्र से होनी है , सतेश्वर प्रसाद जोशी ने बताया कि अधिकारी द्वारा स्पष्ट बताया गया कि जब तक ओमास से सड़क पुन: ओपन नहीं होती तब तक pmgsy हेड ऑफिस वन विभाग के ऑफिस द्वारा माँगा गया पैसा जमा नहीं करवाएगा क्योंकि उने संदेह है कि यदि ओमास पर सडक नहीं खुलती है तो pmgsy का पैसा बर्बाद हो जाएगा।

उनके बाद अपने विचार श्री यशपाल असवाल ने रखे , उन्होंने कहा कि इस सड़क के बारे में सभी लोग एकजुट हैं और इस बारे में किसी को कोई संदेह नहीं है, किन्तु बड़े भाई श्री दिनेश जी ज्यादा बेहतर जानते हैं कि समाधान कैसे हो सकता है, उनके बाद मीटिंग में विशेष रुप से चर्चा में शामिल बड़े भाई एवं ज्येष्ठ प्रमुख श्री दिनेश भट्ट जी ने अपने विचार रखे उनके अनुसार बैठक में जो भी चर्चा हुई है उस उन सभी बिंदुओं पर गहराइयों से विचार विमर्श किया जाएगा, श्री दिनेश भट्ट जी ने कहा कि इस सम्बन्ध में जल्दी ही देहरादून चीफ ऑफिस जाकर पूर्ण जानकारियाँ हासिल की जायेंगी और जो भी समस्या होंगी सभी का समाधान किया जाएगा, श्री भट्ट जी ने अपनी बातें बिस्तर से रखीं, उन्होंने कहा कि जो वन विभाग की जमीन सबंधी मामले हैं वह निपट चुके हैं कुच्छ टेक्निकल समस्या होंगी तो उनका निस्तारण करवा दिया जाएगा, और वर्चुअल बैठक के लिए व्यवस्था करने पर धन्यवाद व्यक्त किया।

बैठक में शामिल श्री यशपाल असवाल जी द्वारा कहा गया की जल्दी ही इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चीफ ऑफिस में माननीय विधायक जी की मीटिंग होनी है और दिनाँक 16/07/2020 को माननीया विधायक जी कोटद्वार pmgsy अधिकारियों से इस सम्बन्ध में मिल चुकी हैं और माननीया विधायक जी इस सम्बन्ध में काफी सजगता से प्रयासरत हैं, उन्होंने कहा कि अभी तक के किए गए प्रयासों के अलावा भविष्य में बन रही अड़चनों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वही बड़े भाई श्री नवीन धमान्दा जी द्वारा भी मीटिंग को अपना मार्गदर्शन किया गया उनके अनुसार यह मामला अब सिर्फ देहरादून चीफ ऑफिस और केंद्र के बीच का मामला है साथ ही जो भी आवश्यकताएं हमें होंगी वह कोटद्वार स्थित कार्यालय से उपलब्ध करवाने होंगे। मीटिंग में श्री नरेश धमान्दा द्वारा कहा गया कि हर हाल में सड़क का निर्माण हो उसके लिए मार्ग प्रशस्त हो जो भी बाधाएं आ रही हैं उन बाधाओं को दूर किया जाए ताकि हमारे क्षेत्र का पूर्ण विकास हो।

बैठक में आचार्य श्री मुकेश कुकरेतीजी द्वारा भी अपने विचार रखे गए उनके अनुसार राजाजी नेशनल पार्क हमारे क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ज्यादा बाधक है जिस कारण हमारा क्षेत्र लगातार पिछड़ रहा है और इस कारण हमारे क्षेत्र का लगातार पलायन होना चिंता का विषय है। आज की मीटिंग में काफी लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल राणा ,सचिव श्री महेश्वर कुकरेती, ज्येष्ठ प्रमुख श्री दिनेश भट्टजी, श्री नरेश धमान्दा, श्री नवीन धमान्दा, श्री सतेश्वर प्रसाद जोशी, श्री सत्यपाल रावत, श्री यशपाल असवाल, श्री रामेश्वर कुकरेती, , श्री दर्शन लाल पेटवाल, श्री ध्रुव असवाल ,श्री वेद प्रकाश जोशी, श्री अनिल जोशी, श्री विवेक धमान्दा श्री मदन सिंह धमान्दा , श्री अरुण केष्ट्वाल, श्री धर्मेन्द्र धमान्दा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री सत्येन्द्र रावत, श्री राजेश धमान्दा, श्री मुकेश कुकरेती आदि साथ ही बेहतरीन मीटिंग के आयोजन के लिए श्री ध्रुव जी का बेहतरीन मैनेजमेंट के लिए धन्यवाद भविष्य में जल्दी ही पुनः इस प्रकार की मीटिंग में लगातार की की जाएगी ताकि सभी को इस प्रकार के महामारी के बीच आपसी संपर्क बना रहे और भविष्य में टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा उठाया जा सके यह प्रयोग निस्संदेह बेहतरीन प्रयोग है और भविष्य के लिए उपयोगी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *