घर वापसी पर यशपाल आर्य का कांग्रेसियों ने किया भब्य स्वागत, यशपाल आर्य हुए भावुक कहि ये बात ,
जितने दिन बीजेपी में रहा उसकी पूरी भरपाई करूँगा यहाँ पार्टी में।
इस मौके पर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। आर्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। यशपाल आर्य अपने बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में करीब पांच साल बाद आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री यशपाल आर्य का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान यशपाल आर्य जोश में दिखे। मंच पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक काजी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने यशपाल आर्य की कई बातों पर ठहाके लगाए। हरीश रावत भी मुस्कुराते नजर आए। यशपाल आर्य ने कहा कि वहां से कुछ सीखकर आया हूं कुछ सिखाऊंगा। साथ ही कहा कि आपका भाई यशपाल आर्य भाजपा को जवाब देगा। भाजपा की उलटी गिनती शुरु हो गई है। आगे यशपाल आर्य ने कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं है मुझे जो बनाया पार्टी ने बनाया। ये बात कहते हुए आर्य भावुक हो गए। यशपाल आर्य ने कहा कि जितने दिन में भाजपा में रहा इसकी भरपाई मैं करूंगा। बोले कि मैं पूरी मेहनत करूंगा। यशपाल आर्य ने कहा कि मैं जब सचिवालय जाता था तो मेरी नजरें कांग्रेस भवन में ही रहती थी। मैंने यहां से कई लड़ाईयां लड़ी। इस मंदिर से कई लड़ाइयां हमने लड़ी हैं।