योगी सरकार ने की चाइना के खिलौने से सीधे टक्कर लेने की कवायत, 20 हज़ार करोड़ रुपये का करेंगे निवेश।
लखनऊ:–
चीन की तर्ज पर यूपी को खिलौना हब बनाएगी यूपी सरकार
20 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी
चीन से खिलौनों के आयात पर निर्भरता कम करने की तैयारी
राज्य सरकार ने खिलौना नीति-2020 की तैयार
औद्योगिक संगठनों व विभागों से इस प्रस्तावित नीति पर राज्य सरकार ने मांगे सुझाव
जल्द से जल्द इस नीति को लागू करेगी सरकार
2025 तक खिलौना उद्योग में 20 हजार करोड़ का निवेश और तीन लाख लोगों को रोजगार देने का है लक्ष्य
खिलौना उद्योग के लिए अलग से नीति बनाने वाला पहला राज्य बनेगा यूपी
खिलौना उद्योग में निवेश करने वाले उद्यमियों को मिलेंगी तमाम सुविधाएं
एमएसएमई विभाग इकाईयों द्वारा बनाए जाने वाले खिलौनों की डिजाइनिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग के साथ ही निर्यात में करेगा सहयोग
विश्वस्तरीय मेलों और प्रदर्शनियों में यूपी के खिलौनों को किया जाएगा प्रदर्शित
विश्वस्तरीय मानकों पर बनाई गई है खिलौना नीति 2020