रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग:- आज रुद्रप्रयाग जिले में एक दुखद घटना घटी है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम बाजार में यह हादसा हुआ है। सुबह करीब सवा दस स्कूटी सवार पर पहाड़ी से पत्थर गिरा। पत्थर इतना बड़ा था कि युवक को संभलने का भी मौका नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
युवक को अस्पताल ले जाते उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक मयंक ज्वेलर्स तिलवाड़ा में कारीगर का कार्य करता है और कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मौके पर पहुंची कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया युवक के पास से मिले स्कूटी के कागजात से युवक की शिनाख्त की गई।