रायपुर से थानों रोड पर सोडा सरोली में कार व बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत, कार चालक मोके से फरार,,
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में सोडा सरोली, रायपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज के पास 02 वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बुलेट मोटरसाइकिल और कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 28 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली में राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक कार (UK 07 DD 3064) और बुलेट मोटरसाइकिल (MH 14 HR 55 34) का आपस में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल बुलेट सवार अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह निवासी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के माध्यम से तुरंत उपचार के लिए कोरोनेशन भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। पंचायतनामा की कारवाई की गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि, जिस कार से यह एक्सीडेंट हुआ है यह किसी राजेन्द्र कुमार पाल, देहरादून निवासी की है।
पुलिस के अनुसार, अभी तक दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र थाने पर नहीं प्राप्त हुआ है। तहरीर प्राप्त होने पर अवश्य कार्यवाही जाएगी।
मृतक नाम व पता:
अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह, निवासी सी ब्लॉक, सरस्वती विहार, अजबपुर कलां, देहरादून, उम्र करीब 28 वर्ष ।