दिल्ली से कोटद्वार के लिए चला युवक 3 दिन से लापता, दिल्ली पुलिस व उत्तराखंड पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से पल्ला झाडा,,
कोटद्वार -: अरुण डबराल पुत्र श्री आशाराम डबराल उम्र 26 साल रंग गोरा निवासी ग्राम डाबर, डबरालस्यूं पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड 10 अक्टूबर की रात 9 से 10 बजे के मध्य दिल्ली से कोटद्वार के लिए निकला था। पर कोटद्वार नही पहुंचा। बीच में ही उसके साथ कुछ अनहोनी हो गयी है। इसकी शिकायत कोटद्वार उत्तराखंड पुलिस से की गयी तो उन्होंने F.I.R करने से पल्ला झाड़ दिया और मामला दिल्ली पुलिस का बता कर दिल्ली में शिकायत दर्ज करने को कहा। जब दिल्ली पुलिस के पास शिकायत के लिए गये तो दिल्ली पुलिस ने मामला उत्तर प्रदेश पुलिस का बताकर साफ़ साफ़ अपना पल्ला झाड दिया। अब ना तो कोई भी पुलिस इसकी F.I.R कर रही और ना कहीं इसका पता चल रहा। कृपया जिस किसी को भी इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त हो या किसी को ये कहीं दिख जाये तो सूचित करने की कृपा करें।
संपर्क- 9811723782, 8860092799, 9990474805, 9667385789