यूथ उबल फाउंडेशन ने बांटी जरूरतमंदों को राशन0
द्वारीखाल:- पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा गूम और कोंदा जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) मे बड़े गर्व की बात है कि ग्राम सभा गूम ढागूं में (Youth ubaal foundation) की संस्थापक मोनिका बिष्ट जी ने आज पुनः एक बार फिर से पच्चास ज़रूरत मंद परिवारों को जरुरी राशन किट्ट बितरण किया।
Youth ubaal foundation की संस्थापक मोनिका बिष्ट जी की पूरी ग्राम सभा की जनता ने भूरी भूरी प्रसंसा की ओर धन्यवाद किया।
हमे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम आगे भी इसी तरह से अपने जन्म भूमि में काम करते रहेंगे। ग्राम सभा प्रधान कुलदीप सिंह बिष्ट गूम कोंदा बिचला ने भी मोनिका जी का पुनः धन्यवाद किया।