देहरादून

दोस्तो संग पार्टी मनाने गए युवक नहाते वक्त गहरी नदी में डूबा, पुलिस व sdrf का रेस्क्यू जारी

देहरादून :- आये दिन नदी में लोगो की डूबने की खबर अखबारों व सोशियल मीडिया के माध्यम से देखने व सुनने की मिलती रहती है। लेकिन युवा वर्ग के इन बातों पर ध्यान नही देते,अपनी मस्ती में अपनी जान  को खतरे में डाल देते है। आज देहरादून के चन्द्ररोटी नदी में नहाते वक्त युवक की डूबने की खबर पुलिस के द्वारा मिली।

आज 7:45 बजे साँय एक युवक इच्छुक गुरुंग निवासी डाकरा थाना कैंट व कुछ अन्य युवकों द्वारा चौकी जाखन में आकर सूचना दी कि उनका एक दोस्त निशांत प्रधान पुत्र संजय प्रधान निवासी चंद्रबनी, पटेलनगर, उम्र 22 वर्ष चंद्रावटी नदी में नहाते वक्त डूब गया है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मौके पर SDRF की टीम को सूचित कर बुलाया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर उक्त युवकों के द्वारा बताया गया कि वह सभी आज शाम 4:00 बजे के लगभग चंदरोटी नदी के किनारे घूमने के लिए आए थे, जहाँ पर उनके द्वारा शराब का सेवन किया गया था। इस दौरान निशांत नदी में नहाने के लिए कुछ आगे चला गया तथा पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसे उसके दोस्तों द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु जब उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह सूचना देने सीधे चौकी आ गये। डूबे युवक की तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *