Uttarakhand Newsरामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में 51 वर्षीय चंचल की गजराज के हमले में दुःखद मौत, दोनों विभागीय कार्य मे थे तैनात ।

 

रामनगर-: विभागीय कार्यों के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज स्थित हाथीशाला में अपनी सेवा देने वाली (चंचल) हथिनी की 51 वर्ष की उम्र में मौत हो गई चंचल हथिनी 21 मई को विभागीय कार्य में लगे गजराज हाथी के हमले में घायल हो गई थी। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन अमित ग्वाशाकोटी ने बताया कि गजराज के हमले में चंचल हथिनी का पिछला बांया पैर अन्दर की ओर मुड़ गया था। जिससे वह चलने में असमर्थ हो गयी थी। हथिनी के शरीर पर अन्य जगह भी गम्भीर (गहरे गहरे) चोटें आयी थीं। जिसका लम्बे समय से पशु चिकित्साधिकारियों की देख-रेख में उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान सोमवार को 02.30 बजे (चंचल) हथिनी की मृत्यु हो गयी। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित नियमानुसार (चंचल) हथिनी का शव विच्छेदन करवाया गया। विसरा व आंतरिक अंगो के सैम्पल को परीक्षण हेतु आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। इस दौरान मौके पर श्री दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल), डा० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ, श्री मनीष जोशी, सहायक वन संरक्षक, डॉ० हिमांशु पांगती, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० आयुष उनियाल, पशु चिकित्साधिकारी, श्री नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ तथा स्थानीय एन०जी०ओ० के सदस्य श्री विरेन्द्र अग्रवाल, वाइल्ड लाईफ वेलफेयर फाउण्डेशन व श्री प्रकाश चन्द्र मठपाल, वन दरोगा, हाथी कैम्प प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *