देहरादून

*शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते मंत्री जोशी*

 

देहरादून,25 अगस्त गुरुवार। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति द्वारा अमर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क गढ़ीकैंट में आयोजित अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल (आजाद हिंद फौज) के 78 वां श्रद्धांजली दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर उनके पराक्रम को स्मरण कर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर शहीद दुर्गामल्ल का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि शाहिद दुर्गामल्ल जी की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी।इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि वह शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शाहिद दुर्गा मल्ल को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात करेंगे। मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए,जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे वीर सपूतों और अमर बलिदानियों को हमेशा याद रखें।
इस अवसर पर मधुसुधन शर्मा,अध्यक्ष नेपाली भाषा समिति, पदम सिंह थापा,अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा, कर्नल जीवन सिंह क्षेत्री, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,प्रभा शाह, कर्नल विक्रम सिंह थापा,भद्र्राज अध्यक्ष खलंगा विकास समिति, बसंत कुमार गुरुंग सभा अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *