देहरादून

देहरादून शाखा संपर्क कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक जो की राज्य के उप प्रमुख श्री पंडित राकेश सकलानी जी के नेतृत्व एवं राज्य प्रमुख श्री राहुल चौहान जी की अध्यक्षता में की गई,

जम्मू कश्मीर में सम्पन्न हुई उत्तर भारत शिवसेना के समस्त 11 राज्य प्रमुखों एवं प्रभारियों की कार्यकारिणी की सफल हुई बैठक ।

 

आज दिनांक 16 जून 2023 उत्तराखंड सूबे की राजधानी देहरादून शाखा संपर्क कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक जो की राज्य के उप प्रमुख श्री पंडित राकेश सकलानी जी के नेतृत्व एवं राज्य प्रमुख श्री राहुल चौहान जी की अध्यक्षता में की गई, समस्त प्रदेश शिवसेना के अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर से लौटे श्री भूपेंद्र भट्ट जी का फूल मालाओ और पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत करते हुए बैठक की शुरुवात की । बैठक का मूल उद्देश्य जम्मू कश्मीर में सम्पन्न हुई उत्तर भारत शिवसेना के समस्त 11 राज्य प्रमुखों एवं प्रभारियों की उपस्थिति में 11 जून रविवार को आयोजित कार्यकारणी बैठक जो की यशस्वी राष्ट्रीय सचिव कैप्ट अभिजीत अदशुल एवं राज्य प्रमुख श्री अश्वनी गुप्ता जी के सानिध्य में सफलता से पूर्ण हुई जिसके मुख्य अतिथि एवं केंद्र बिंदु शिवसेना महाराष्ट्र के मा० मुख्यमंत्री एवं शिवसेना पंत प्रमुख श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी रहे । जिन्होंने समस्त पत्रकारों एवं प्रमुखों के सवालों के जवाब देते हुए आधिकारिक रूप से एलान किया की समस्त उत्तर भारत में एवं देश में शिवसेना एनडीए की सहयोगी दल होने के नाते देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को पुनः २०२४ में विजय बनाने हेतु अपने अपने राज्यों में अपने सहयोगी दलों के साथ प्रचार एवं प्रसार करेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की 9 साल में की गई उपलब्धियों को विकास की गाथा जन जन तक पहुंचने का कार्य करेगी और अपने सक्रिय शिवसेनिको को माननीय मोदी जी को पुनः देश की बागडोर सौंपने हेतु आग्रह करेगी और जिसकी आधिकारिक घोषणा भारत देश का गौरव और मुकुट कहे जाने वाले और सनातन धर्म के संस्थापक एवं प्रचारक आदि गुरु शंकराचार्य जी और कश्यप ऋषि की तपोस्थली रही कश्मीर की सुंदर वादियों से लाल चौक के समीप पांच सितारा रेडिशन होटल से घोषना की जिसकी जानकारी उत्तराखंड के वरिष्ठ शिवसेना नेता ,राज्य प्रभारी एवं समन्वयक श्री भूपेंद्र भट्ट जी द्वारा समस्त शिवसेना उत्तराखंड के पदाधिकारियों को देते हुए सभी पदाधिकारियों को शिवसेना पंत प्रमुख जी का संदेश एवं दिशानिर्देश देते हुए कहा की शिवसेना शीघ्र अपने समस्त 70 विधानसभा शाखा प्रमुखों एवं 13 जिलों की घोषणा कर उन्हे *2024* में *शिवसेना संपर्क एवं सहयोग अभियान* पूरे उत्तराखंड में चलाकर सरकार के समस्त विधायकों एवं मंत्रियों से अपने अपने क्षेत्रों में संपर्क कर मा०मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी और शिवसेना शिंदे गुट का संदेश और एनडीए को सहयोग की घोषणा से अवगत कराएं । बैठक में समस्त शिवसेना के प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहे
राज्य उपप्रमुख पंडित राकेश सकलानी, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अखिल शर्मा, प्रदेश महासचिव उमेश बिस्ट प्रदेश प्रचारक एवं संगठक श्री मनमोहन भट्ट, गढ़वाल मंडल सचिव प्रवीण गुसाईं, इत्यादि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *