Uttarakhand Newsदेहरादून

फैयाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के नेतृत्व में वार्ड नं 77 में पानी की निकासी हेतु क्षेत्र के लोग मिले विधायक विनोद चमोली से।

माजरा वार्ड नंबर 77 की पानी की निकासी के लिए बहुत बड़ी समस्या जो कि त्यों बनी हुई है।

विधायक विनोद चमोली ने पीड़ित क्षेत्र वासियों को पानी की निकासी के लिए दिया आश्वासन।

देहरादून : वार्ड नंबर 77 माजरा मैं जो पानी की समस्या कई दिनों से चली आ रही है और लोगों के घरों में गंदगी का पानी निकासी का पानी घुस रहा है क्षेत्र के लोग इस समस्या को लेकर रात दिन परेशान हैं पर अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं निकल पाने से क्षेत्र के लोग फैयाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के नेतृत्व में इकट्ठा होकर आज धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली जी से मिले और विधायक जी को अपनी समस्या से अवगत कराया विधायक जी ने सब क्षेत्र वासियों की समस्या को ध्यान से सुना और समस्या के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि आप लोग मौके पर जाकर जांच करके बताएं कि इसका क्या निस्तारण हो सकता है क्षेत्र के लोगों ने विधायक जी को बताया कि यह पानी लगभग 50 से 60 सालों से चल रहा है जिसको अब कुछ लोगों ने बंद कर दिया है उसके कारण हम लोगों के सामने गंदे पानी की समस्या पैदा हो गई है क्योंकि गंदा पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी और कीड़े मकोड़े सड़कों में फैल रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग भी इस पानी से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने विधायक जी से कहा कि इससे क्षेत्र में बीमारियां पैदा होने का भी अंदेशा लगातार बना हुआ है। क्षेत्र में एक हिस्सा ऐसा है जहां पर सीवर लाइन है।

सीवर की समस्या पर विधायक जी ने तुरंत सीवर बनाने का आश्वासन दीया
क्षेत्र वासियों ने विधायक जी का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके फैयाज अहमद परदेस अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाराज, महशर राणा, पप्पू जैदी, जाहिद अंसारी, पंकज धूलिया, डा रहमान अहमद, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *