Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsऋषिकेशकोटद्वारपौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साढ़े पांच करोड़ की धोखाधड़ी का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

कोटद्वार, पौड़ी। 16 मई को थाना लक्ष्मणझूला में हरिपुरकलां जिला हरिद्वार निवासी ताराचन्द्र मिश्रा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर स्थित जमीन बने रिजॉर्ट एच2O होसपिटलिटी (सुखम रासा) को अपने मित्र अभियुक्त निवासी पदमपुर सुखरो, कोटद्वार, जिला पौड़ी, हाल पता, निराला स्टेट, टेक जोन 4, नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा, उप्र निवासी चेतन सिंह नेगी पुत्र जयवंत सिंह नेगी को देखरेख हेतु दिया गया था। कुछ समय बाद जब वह अपने रिजॉर्ट में पहुंचे तो पता चला कि चेतन सिंह द्वारा उनके रिजॉर्ट पर कब्जा करते हुये धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया गया है। उनके आपत्ति करने पर चेतन सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता लेते हुए स्वयं मॉनिटरिंग कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त चेतन सिंह नेगी को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *