देहरादून

शहिद नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में एक वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को स्थान शहिद नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में एक वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 600 से ज्यादा ग्रामीणों ने शिरकत की
जिसमें प्राधिकरण के अलावा जिला प्रशासन की ओर से BDO रायपुर श्रीमती अपर्णा बहुगुणा कुकरेती, तहसीलदार डोईवाला श्री सोहन सिंह रांगड़, जिला प्रोवेशनरी अधिकारी मीना बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह, श्रम विभाग, समाज कल्याण से संदीप नेगी आदि काई विभागों में प्रतिभा किया। विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताएं व अपने विभाग की जानकारी दी।
सामाजिक संगठन कुकरेती भ्रातृ मंडल देहरादून की ओर से अध्यक्ष श्री सुंदर श्याम कुकरेती, संरक्षक श्री रमेश चंद्र कुकरेती (सेवानिवृत्ति जिला जज) एवं रिटायर्ड कर्नल राकेश कुकरेती (शौर्य चक्र) एवम राजेश कुकरेती (एडवोकेट) महासचिव, KBM आदि ने प्रतिभाग किया।
KBM के ही श्री रजनीश कुकरेती( हिमालय रिहेब) की ओर से लगभग 50 छडियां,150 नी कैप, 70 कमर की बेल्ट, तीन व्हील चेयर व 6 वॉकर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निशुल्क वितरित किए गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री महेश कुकरेती, श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, श्री दीवान सिंह, अमित कुकरेती, श्रीमती रेखा बहुगुणा अन्य लोग उपस्थित थे
प्राधिकरण के सचिव डॉ हर्ष यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *