चम्पावत

उत्तराखंड के युवक के साथ तमिलनाडु में हादसा, छोटा भाई शव लेने गया उसका भी पता नही चल रहा है, परिवार ने लगाई CM से मदद की गुहार,

चम्पावत : चंपावत जिले के एक युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसका शव लेने गया भाई भी संदिग्ध परिस्थितियों में तमिलनाडु के ही निगलपट्टी जिले के थाने से चार दिन से लापता है। अब सबसे बड़े भाई ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर् धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जागेश्वर विधायक गोविंद कुंजवाल से मदद मांगी है।

मामला डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद, एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा तक पहुंच गया है। एसपी चंपावत के अनुसार युवक की मौत हादसे में हुई है, उसका सीसीटीवी फुटेज वहां के पुलिस अधिकारी द्वारा भेजा गया है, जबकि शव लेने गया भाई भी चार दिन से लापता है।

गुरुग्राम में नौकरी कर रहे सबसे बड़े भाई ने वहां जाने खुद की जान को खतरा बताया है। साथ ही शव दिलाने व दूसरे भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है।

चंपावत के पाटी ब्लॉक अंतर्गत देवीधुरा क्षेत्र के बनोली निवासी पानदेव शर्मा के अनुसार उसका छोटा भाई प्रमोद चंद्र शर्मा तमिलनाडु में नौकरी करता था, जो 23 अक्टूबर को एसआरएम हॉस्पिटल में भर्ती था। परवीन नामक महिला ने 26 अक्टूबर को बताया कि उसकी मौत हो गई है।

महिला के साथ आर्यन नामक कोई व्यक्ति भी था। उसके बाद पानदेव ने सबसे छोटे भाई विपिन शर्मा को यहां से देखरेख के लिए भेजा।

26 अक्टूबर एसआरएम अस्पताल में 10 बजे भाई की मौत हो गयी। यह जानकारी विपिन ने फ़ोन पर दी थी। 27 अक्टूबर को 6:30 बजे से विपिन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। आशंका जताई कि प्रमोद के साथ अनहोनि हुई है और विपिन का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

पानदेव ने भाई प्रमोद की मौत के कारणों का पता लगाने व महिला का पता लगाकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। साथ ही गायब विपिन का भी पता लगाकर सहायता करने की अपील की है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *