Uttarakhand Newsदेहरादून

एनडीएस स्कूल ऋषिकेश श्यामपुर के 11 वीं के छात्र आदर्श भट्ट अपने अचूक निशानों के दम पर बने चैंपियनों के चैंपियन नक़द पुरस्कार के साथ स्वर्ण पदक पर किया क़ब्ज़ा

पौडी गढ़वाल : यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बूंगा के मूल निवासी पूर्व सैनिक अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सुदेश भट्ट के पूत्र एवं राज्य के उभरते हुये निशानेबाज आदर्श भट्ट ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये देहरादून में आयोजित तीसरी स्नाईपर एन आर एवं आईएसएसएफ निशाने बाज़ी प्रतियोगिता के अंतर्गत सीओसी (चैंपियन आफ चैंपियन )के बहुत ही कांटेदार मुक़ाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रथम स्थान अर्जित करने के साथ 11000 की नक़द राशि प्राप्त की बताते चलें कि स्नाईपर शुटिंग रेंज मे 15 जुलाई से चल रही निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में राज्य व राज्य से बहार के लगभग तीन सौ निशानेबाज़ों ने भाग लिया जिसमें सभी श्रेणियों के पदक विजेताओं को मिलाकर सीओसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी सुपर 8 में आदर्श ने अपनी उम्र से दुगने व अनुभवी निशानेबाज़ों को कड़ी टक्कर देते हुये शुरुवाती दो दौर में पिछड़ने के बाद लगातार अपने अचुक निशानों को साधते हुये विपक्षियों पर बढ़त बनानी शुरु करी व फिर मुड़कर पिछे नहीं देखा सुपर 8 के बहुत ही कांटेदार व रोमांचक मुक़ाबले में राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निशानेबाज़ों ने अपनी प्रतिभा व अचुक निशानों से मैच को बहुत ही कांटेदार व रोमांचक बना दिया जहां निशानेबाज़ एक एक अंक से कभी आगे पिछे तो कभी बराबरी पर आकर मैच को रोचक बनाते हुये नज़र आये अंतिम दौर में मैच तब होर भी रोमांचक हो गया जब आदर्श अपने से अनुभवी व दुगने उम्र के निशानेबाज़ों को टक्कर देते हुये एक तरफ़ा बढ़त हांसिल कर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ते हुये नज़र आये दर्शक दीर्घा ने भी इस सोलह साल के सब से कम उम्र के उभरते हुये निशानेबाज़ की प्रतिभा को खुब प्रोत्साहन दिया व हौसलाफजाई की अंतिम दौर में बचे तीनों निशानेबाज़ों में बहुत ही कांटेदार मुक़ाबला देखने को मिला जिसमे अंततः 240 अंको में से आदर्श 221 अंकों के साथ स्वर्ण पदक गगनदीप 215 अंक रजत पदक व सिमरन 207 अंक के साथ कांस्य पदक हांसिल करने में सफल रहे आदर्श ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच जसपाल राणा व अपने माता पिता व एनडीएस स्कूल श्यामपुर के अपने गुरुजनों को दिया जो उसे हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं व कोच जसपाल राणा हमेशा ही निशानेबाज़ी के गुर बारीकी से सिखाते हुये आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते रहते हैं
पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एवं ओलंपियन मनीष रावत ने पदक विजेताओं को पदक वितरण व नक़द धनरासी प्रदान कर उनकी हौसलाफजाई करते भविष्य मे देश के लिये ओलंपिक में देश व राज्य का प्रतिनिधित्व व पदक जीतने के लिये प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *