Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uncategorized

मुख्यमंत्री धामी से मिलकर राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने से मिलकर शिक्षकों के इन मुद्दों पर रखी बात

देहरादून -: प्रान्तीय महामंत्री  सोहन माजिला के नेतृत्व मे राशिसं उत्तराखण्ड के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज विधानसभा में  मुख्यमंत्री से भेंट की! संगठन ने  मुख्यमंत्री को शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा…. मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन संगठन को दिया है! प्रतिनिधिमण्डल मे प्रान्तीय कोषाध्यक्ष  अनुज चौधरी, देहरादून जनपद अध्यक्ष  सुभाष झिल्डियाल , प्रान्तीय संरक्षक  एम एम सिद्दकी, मौजूद थे….

वार्षिक स्थानान्तरण सत्र बहाल किया जाय तथा अन्तरमण्डलीय स्थानान्तरण को भी सम्मिलित किया माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों के पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाय।

यात्रा अवकाश बहाल किया जाय। माध्यमिक शिक्षा में शारिरिक शिक्षा को विषय के रूप में सम्मिलित किया जाय। बेसिक से समायोजित शिक्षकों के सम्बन्ध में दिनांक 22.07.21 के कार्यवृत्त का अनुपालन कराया जाय।

7 एल०टी० का चयन वेतनमान लेवल 9 व प्रवक्ता का वेतनमान लेवल-12 किया जाय। 01 अक्तूबर, 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाया जाय

 

तथा तदर्थ नियुक्त शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।

स्वतः सत्रांत लाभ का शासनादेश जारी किया जाय। माध्यमिक शिक्षा में लम्बित धारा 27 के स्थानान्तरण शीघ्र किये जाय।

11 सातवें वेतनमान के अनुरूप चयन एवं प्रोन्नत वेतनमन में एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय। वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन विसंगति का शासनादेश संशोधित किया जाय।

13 कला विषय के अंक परिषदीय परीक्षा में जोड़े जाय। हाईस्कूल स्तर पर सहा० अध्यापक संस्कृत का पद सृजित किया जाय। 2006 में नियुक्त आयोग से चयनित प्रवक्ताओं की वरिष्ठता का निर्धारण प्रवीणता श्रेणी के आधार पर किया जाय।

16 एस०सी०ई०आर०टी० का ढाँचा एन०सी०आर०टी० के मानकानुसार लागू किया जाय। शिक्षकों को कृपांक का लाभ दिया जाय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *