Sunday, September 8, 2024
Latest:
रूड़की

उत्तराखंड पुलिस का गजब कारनामा,7 साल पहले किया शख्स को मृत घोषित,अब जिंदा कोतवाली पहुंचा

रुड़की:-उत्तराखंड पुलिस विभाग से गजब का मामला सामने आया है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जी हां मामला रुड़की पुलिस का है जहां पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे पुलिस ने ही 7 साल पहले मृत घोषित किया था और उसकी फाइल बंद कर दी थी। उम्र और खराब तबीयत को देखते हुए पुलिस ने कोतवाली में ही उसे जमानत देकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस इस बात की तफ्तीश में भी जुट गई है कि आखिर विवेचना में लापरवाही कैसे हुई। दरअसल कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी रुकमणि कुकरेती ने सिविल लाइंस कोतवाली मे 11 नंवबर 2013 को जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें सेवाराम उनके बेटे यशपाल,अमित,सचिन पाल, अंशुल, मुमेश और विनीत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले को लेकर मुनेश, सचिन पाल,अंशुल, विनीत को गिरफ्तार किया था। वहीं साल 2014-15 में अलग-अलग आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए थे। इस दौरान कई विवेचक इस मुकदमे की जांच करते रहे। गिरफ्तार आरोपितों के बयान के आधार पर बिना तस्दीक किए हुए विवेचकों ने सेवाराम को मृत मान लिया। करीब दो महीने पहले अगस्त 2020 में इस मामले की जांच कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को मिली। इस मामले में फरार चल रहे सेवाराम के बेटे यशपाल और अमित की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मामले में नौ सितंबर 2020 को यशपाल को गिरफ्तार किया था। यशपाल से जब उसके पिता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पापा सेवाराम जिंदा हैं। उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये सुन पुलिस दंग रह गए जिसके बाद फिर से सेवाराम का नाम मुकदमे में शामिल कर जांच की गई। उसे गिरफ्तार करने गए लेकिन वो अस्पताल में था। उसे कोतवाली आने को कहा। वहीं इसके बाद सेवाराम खुद परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंचा। विवेचक ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली से ही जमानत देकर छोड़ दिया। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित सेवाराम की उम्र और खराब तबीयत को देखते हुए कोतवाली में ही जमानत देकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। किस स्तर से लापरवाही हुई है। इस बाबत अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *